धनबाद: शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर के समीप एक तेज रफ्तार आई-20 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। खास बात यह है कि मृतक दोनों युवक धनबाद के दो अलग-अलग प्रतिष्ठित व्यवसायियों के इकलौते पुत्र थे।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है। साहिल कृष्णानी बिग बाजार स्थित प्रसिद्ध रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता बेटा था, जबकि अनमोल सिंह जोड़ाफाटक निवासी मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह का इकलौता पुत्र था। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।
समाजसेवी शांतनु चंद्रा के अनुसार, शनिवार की सुबह दोनों युवक कार से कहीं जा रहे थे, तभी राजगंज के गोल्डन पेट्रोल पंप के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही यह खबर शहर में फैली, परिजनों के साथ-साथ शहर के व्यवसायिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। एसएनएमएमसीएच परिसर में बड़ी संख्या में व्यवसायी, शुभचिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।