मंजेश कुमार
पटना: शुक्रवार की शाम बिहार गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार बिहार पुलिस के मुखिया बदल गए। राज्य सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को नया डीजीपी नियुक्त किया है। गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार विनय कुमार अगले 2 वर्षों तक या अगले आदेश तक बिहार पुलिस के मुखिया रहेंगे। आईपीएस विनय कुमार को डीजीपी बनाये जाने पर यूपीएससी ने मुहर लगाई है जिसके बाद बिहार सरकार ने महज 100 दिनों में ही बिहार पुलिस का मुखिया बदल दिया।
आईपीएस विनय कुमार डीजीपी बनने से पहले बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक थे। अब इस पद पर आलोक राज का तबादला किया गया है। आईपीएस विनय कुमार इससे पहले लॉ एंड ऑर्डर में एडीजी के पद के साथ ही सीआईडी के एडीजी के पद पर भी पदस्थापित थे। उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से इंजिनियरिंग की पढाई की थी। वे अगले 30 सितंबर 2025 को रिटायर करेंगे। वे पटना के रेल एसपी समेत बेतिया और मोतिहारी के एसपी भी रह चुके हैं।
बीते 30 अगस्त को जब आलोक राज को बिहार का कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था उस वक्त भी विनय कुमार का नाम सामने आया था लेकिन आलोक राज को डीजीपी बनाया गया। उस दौरान बिहार में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने कहा था कि आईपीएस अधिकारियों का नाम यूपीएससी को भेजा जायेगा। बिहार सरकार ने करीब 15 दिन पहले 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज और 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी शोभा अहोतकर का नाम भेजा गया था।
यूपीएससी ने विनय कुमार के नाम पर मुहर लगाया और उन्हें बिहार का डीजीपी नियुक्त किया गया। विनय कुमार अगले दो वर्ष या अगले आदेश तक अब बिहार के डीजीपी रहेंगे। विनय कुमार का नाम सुनते ही अपराधियों में खलबली मच जाती है। वे एक कड़क और इमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वहीं आलोक राज को यूपीएससी से ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने के कारण मात्र 105 दिनों में बिहार के डीजीपी पद से हटा दिया गया। वे अब बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक का पद संभालेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- Alok Raj की हुई छुट्टी, विनय कुमार होंगे नए डीजीपी
DGP DGP DGP DGP