लोहरदगा में धीरज साहू के आवास में आईटी के 12 अधिकारी जांच के लिए पहुंचे

रांची: लोहरदगा में स्थित धीरज साहू के आवास में आईटी के 12 अधिकारी जांच के लिए पहुंचे है। आईटी की टीम के साथ जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन भी है, जो घर की जमीन की तलाशी भी करेगी।

टीम के साथ धीरज साहू के परिवार के तीन सदस्य भी है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान की भी तैनाती की गई है।

आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के रांची के रेडियम रोड में स्थित घर की जमीन खोदने की तैयारी कर रही है. टीम को इस मामले में संदेह है कि आवास में जमीन के नीचे भी खजाना छिपा हो सकता है।

इसको लेकर आईटी टीम इस मामले में यह मान रही है कि अब तक छापेमारी में 351 करोड़ से अधिक की प्राप्ती हो चुकी है इस लिए इस बात की पुरी संभावना है कि धीरज साहू के आवास में जमीन के अन्दर से भी कुछ ना कुछ मिलेगा। आयकर विभाग के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क्या जमीन के नीचे आभूषण छिपी हुई हैं.

Share with family and friends: