Sunday, July 20, 2025

Latest News

Related Posts

125 यूनिट मुफ्त बिजली को नीतीश कैबिनेट में मिली स्वीकृति, सोलर यूनिट लगाने पर…

[iprd_ads count="2"]

पटना: बिहार विधानसभा को देखते हुए इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य सरकार लगातार नए घोषणाएं कर रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश ने एक ही सप्ताह में दूसरी बार की बैठक बुलाई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली की स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई। उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ जुलाई 2025 से ही मिलेगा। मामले में यह स्पष्ट किया गया कि जुलाई 2025 में खपत के आधार पर 1 अगस्त से 125 यूनिट तक के बिजली खपत पर शत प्रतिशत अनुदान दी जायेगी।

इसके लिए राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 3797 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान देगी। यह राशि राज्य सरकार बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड को उपलब्ध कराएगी ताकि राज्य के लोगों को 125 यूनिट की खपत तक बिजली बिल पर शत प्रतिशत अनुदान दिया जा सके। इसके साथ ही कुटीर उद्योग के उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता एवं अन्य घरेलू उपाभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाएगी।

कैबिनेट की बैठक के बाद यह भी स्पष्ट किया गया है कि वैसे परिवार जिनकी मासिक बिजली उपभोग 125 यूनिट तक ही है वैसे लोगों को बिजली बिल नहीं देना होगा जबकि उससे अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के बाद उपभोग किए गए बिजली का ही बिल जमा करना होगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- PK ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को बताया हत्या का संदिग्ध आरोपी, जानें किसकी हत्या का लगा रहे आरोप…

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट