छपरा कचहरी-थावे के बीच 1 सितम्बर से रोज चलेंगी अनारक्षित 2 एक्सप्रेस ट्रेनें

छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन 1 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में Yatriचलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चीत हो सके।

05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.10 बजे, खैरा से 05.17 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 05.25 बजे, बहुआरा हाल्ट से 05.30 बजे, पटेरही से 05.36 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.49 बजे, मढ़ौरा से 05.55 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.03 बजे, आगोथर से 06.08 बजे, शाम कौड़िया से 06.14 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 06.24 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.29 बजे, मशरक से 06.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा में तीन घर जल कर राख, घर में रखे सामान सहित रुपए भी जले

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 10 =