22Scope News

ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवक की मौत - 22Scope News

ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवक की मौत

आरा : बिहिया स्टेशन के पूरब साइड स्थित महथिन माई मंदिर समीप बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। वहीं घटना के कुछ देर बाद एक युवक की पहचान हो पाई। जानकारी के अनुसार, मृतक तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव वार्ड नंबर-8 निवासी मनोज शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शर्मा है। वह पैसे से इलेक्ट्रीशियन था एवं हैदराबाद के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।

वहीं रेल पुलिस अज्ञात दूसरे मृत युवक के पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम दोनों युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गई थी। सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को आरा रेल थाना ले आई थी।

यह भी पढ़े : BPSC अभ्यर्थी लाठीचार्ज मामला : रोहित के अलावा 250 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

यह भी देखें :

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: