कैमूरः 201 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गयी : आजादी के 75वीं साल के सम्मान में कैमूर जिले के भभुआ शहर में 201 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गई। पटेल चौक से एकता चौक तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और देश भक्ति से भरे नारे लगायें।
तिरंगा यात्रा में शामिल युवकों ने बताया आजादी के 75 साल के सम्मान में युवा साथियों ने यह तिरंगा यात्रा निकाला है। इस तिरंगा यात्रा का मकसद है कि हम सब एक हैं और देशभक्ति का जज्बा हम सबके अंदर बना रहे।