नकली सोना देकर बैंक को करोड़ों का लगाया चूना, 28 पर FIR…….

नकली सोना देकर बैंक को करोड़ों का लगाया चूना, 28 पर FIR.......

धनबाद: पिछले 60 सालों में सोना 64 रुपया प्रति 10 ग्राम से बढ़कर फिलहाल प्रति 10 ग्राम 74000 के पार जाने की तैयारी में है सोना ने इन्वेस्टमेंट करने वालो को अच्छा रिटर्न दिया है। इधर धनबाद में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

नकली सोना गिरवी रखकर बैंक आफ इंडिया, सराय ढेला शाखा को लगभग 1.25 करोड रुपए का चूना लगाया गया है। शाखा प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने स्थानीय सरायढेला थाना में कुल 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें-और मटन नहीं मिलने के कारण हो गई युवक की हत्या, फिर जो हुआ……. 

बैंककर्मियों ने ही सांठ-गांठ कर दिया लोन

बता दें कि उक्त ब्रांच में 3 जनवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक में तत्कालीन बिजनेस कॉरस्पॉडेंट व तीन जांचकर्ताओं ने सांठ-गांठ कर 28 लोगों को नकली सोने के बदले लोन बांट दिए। लोन लेने के बाद उनलोगों ने बैंक से दूरी बना ली और किस्तों का भुगतान नहीं किया। जब इसकी जांच-पड़ताल शुरू हुई तो मामला सामने आया। इसके बाद बैंक के सीनियर मैनेजर ने बिजनेस कारेस्पोंडेंट, तीन जांच करने वालो सहित 28 लोन धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सीनियर बैंक मैनेजर विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि लोन ली गई रकम की वसूली के लिए ऋण धारकों को नोटिस जारी किया गया। लेकिन किसी ने भुगतान नहीं किया। इसके बाद ऋण धारकों को ऋण चुकाने के लिए नोटिस भेजा गया कि यदि वे ऋण का भुगतान नहीं करते हैं तो उनलोगों के रखे सोने को नीलाम कर दिया जाएगा। बावजूद इसके कोई भी ऋण चुकाने नहीं आया।

सील खोलने पर नकली सोना का चला पता

ऐसे में गिरवी रखे गए सोने के गहनों के सील बंद पैकेट को खोलने के लिए एक समिति का गठन किया गया। सोने के गहनों का फिर से मूल्यांकन कराया गया। इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई, जो अभी भी बैंक में सुरक्षित है। जांच में पाया गया कि गिरवी रखे गए सोने के सभी आभूषण नकली हैं और उनका मूल्य शून्य है।

ये भी पढ़ें-संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप…….

जिसके बाद मामले में थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई। पूरे मामले में डीएसपी विधि-व्यवस्था दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है जो लोग भी इस स्कैम में शामिल होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Share with family and friends: