पटना: बुधवार की शाम पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के मोकामा में पूर्व विधायक Anant Singh पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मामले में जानकारी मिल रही है कि गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल हो गया है। मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि उनके घर पर कुछ लोग आये और जब मैंने उनसे मुलाकात की तो उन लोगों ने बताया कि सोनू मोनू ने मारपीट की और घर में ताला लगा दिया है। मैंने उन लोगों को कहा कि जाओ डीएसपी से मिल कर बात करो काम हो जायेगा।
Highlights
करीब चार घंटे बाद जब मैंने मामले में पता करने की कोशिश की तो पता चला कि घर का ताला अभी तक नहीं खुला है। तब मैं अपने कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और पीड़ित के घर का ताला खुलवा दिया। ताला खुलवाने के बाद हम सोनू मोनू से बात करने गए। वहां मैंने दो आदमी को बुलाने भेजा, उसके जाते ही उनलोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान मेरे एक आदमी को गोली भी लगी है। अनंत सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा में हमारे लोगों ने भी गोली चलाई।
पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पंचमहला थाना की पुलिस पर सोनू मोनू गैंग से मिलीभगत का भी आरोप लगाया और कहा कि सोनू मोनू गैंग लगातार क्षेत्र में दबंगई दिखा रहा है लेकिन अब तक हमने उससे कुछ नहीं कहा। लोगों ने मुझे विधायक चुना है तो उनके हर सुख दुःख में मैं उनके साथ रहूँगा और जब मेरे क्षेत्र में वह किसी के साथ दबंगई करेगा तो हम शांत कैसे रहेंगे। हालांकि हम उससे सिर्फ बात करने गए थे कि तुम जो कर रहे हो कोई कुछ नहीं बोल रहा अब गरीब लोगों को क्यों परेशान कर रहे हो।
वहीं मामले में ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में तीन एफआईआर दर्ज किया गया है। एक एफआईआर पीड़ित परिवार की तरफ से सोनू मोनू पर मारपीट और घर में तालाबंदी के मामले में की गई है जबकि दूसरी एफआईआर सोनू मोनू की तरफ से की गई है वहीं तीसरी एफआईआर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में किया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूरे मामले में छानबीन की जा रही है आगे अगर किसी अन्य तरफ से भी शिकायत की जाएगी तो मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गया में 31 से होगा Film and Art Festival, डीएम ने लिया तैयारी का जायजा
पटना से चंदन तिवारी एवं विकास कुमार की रिपोर्ट
Anant Singh Anant Singh Anant Singh Anant Singh Anant Singh