Dhanbad: वासेपुर के फरार अपराधी गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी धनबाद पुलिस ने एक बार फिर विशेष अभियान चलाकर 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 17,34,900 नगद, नागालैंड निर्मित एक 6 चक्रीय पिस्टल एवं 46 गोली, 9 चेकबुक, 18 एटीम, 5 मोबाइल, करीब 100 जमीन की खरीद बिक्री का पेपर को बरामद किया गया है।
Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान के 4 गुर्गे गिरफ्तार
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मंगलवार अहले सुबह सीटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में डीएसपी, इंस्पेक्टर के साथ एक सौ की संख्या में पुलिस जवान के द्वारा वासेपुर में एक दर्जन स्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद 4 अपराधी परवेज खान, तौसीफ आलम, सैफ आलम उर्फ रशीद एवं इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Dhanbad: कई लोग अभी भी रडार पर
ये लोग प्रिंस खान के इशारे पर व्यवसायियों को धमकी देना, पैसा वसूली कर USDT क्रिप्टो के माध्यम से पैसा भेजना और प्रिंस के इशारे पर व्यवसाय में पैसे लगाने का काम करता था। इसमें कई लोग अभी भी रडार पर हैं। कई व्यवसायी भी है, जो पैसे देते हैं। पुलिस का कहना है कि प्रिंस खान के गुर्गे जमशेदपुर और रांची में भी कांड को अंजाम दिया है। पुलिस की विशेष टीम प्रिंस के नेटवर्क को पूरी तरह से धराशाही करने में लगी है। साथ ही एसएसपी ने अपील की है कि किसी भी व्यवसायी को धमकी मिली तो वेे पुलिस को सूचना दे, पुलिस कार्रवाई करेगी।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights




































