Sunday, July 20, 2025

Latest News

Related Posts

कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड में लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

[iprd_ads count="2"]

पटना: बीते दिनों राजधानी पटना में स्थित पारस हॉस्पिटल में अपराधियों ने घुस कर बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिनदहाड़े राजधानी के बड़े अस्पताल में हत्या की घटना के बाद एक तरफ जहां सनसनी मच गई वहीं दूसरी तरफ पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई। घटना के बाद पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया लेकिन इस बीच बड़ी खबर आ रही है।

हत्याकांड की वजह से लापरवाही के आरोप में 3 पुलिस अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में पटना के एसएसपी ने बताया कि जांच में शास्त्रीनगर थाना की पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। लापरवाही के आरोप में एक एसआई, दो एएसआई और 2 सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि पारस अस्पताल राजधानी पटना के हाइप्रोफाइल इलाके में स्थित है। इसके साथ ही विपक्ष ने भी घटना पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अपराधी आराम से हथियार लेकर अस्पताल में घुस हत्या कर के हथियार लहराते हुए फरार हो जाते हैं लेकिन पुलिस एक भी अपराधी को देख तक नहीं सकी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   ADG कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी, अपने इस बयान को लेकर आ गए थे निशाने पर…