PATNA: बीएसएससी पेपर मामले में आर्थिक अपराध ईकाई ने बड़ा खुलासा किया है. ईओयू के अनुसार बेगूसराय के विकास विद्यालय से पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक करने के आरोप में विकास विद्यालय के अकाउंटेंट रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
ईओयू के मुताबिक रोशन ने 23 दिसंबर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी का पेपर वायरल करने के बाद जमा किया था. यह गिरफ्तारी छात्रों से मिली सूचना के आधार पर की गई है 23 दिसंबर की प्रारंभिक परीक्षा में पहली पारी का पेपर मोतिहारी के शांतिनिकेतन जुबली स्कूल से लिया गया था.
लेकिन अब जांच में यह भी पाया गया कि बेगूसराय के विकास विद्यालय से भी पेपर लीक किया गया था. आयोग की अपील पर परीक्षार्थी द्वारा भेजे गए साक्ष्य ईमेल के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई ने रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. रोशन कुमार से पूछताछ चल रही है पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के विकास विद्यालय में छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी
बता दें कि लगभग एक माह पहले बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
के पेपर लीक मामले में कुछ दिनों के अंतराल के बाद अब एक बार
फिर से आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है.
आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने बेगूसराय के
भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के विकास विद्यालय में
छापेमारी की और वहां से अकाउंटेंट रोशन कुमार को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में पिछले दिनों
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो गया था जिसके बाद इसको लेकर सरकार
की काफी किरकिरी हुई थी और सरकार ने इस मामले की
जांच आर्थिक अपराध इकाई को करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी. इसके बाद ईओयू ने लगातार छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट: चंदन