पटना : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्ष तक बढ़ाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे गरीबों का चूल्हा जलते रहेगा। चौधरी ने इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना के तहत देश में पिछले तीन साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे तो इस योजना का समय सीमा अगले एक महीने के बाद पूरा हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का निश्चय है कि आने वाले पांच वर्ष के लिए इसे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल तक 80 करोड़ देशवासियों का चूल्हा जलता रहे, यही सरकार की प्राथमिकता है और यही प्रधानमंत्री जी की गारंटी है। भाजपा नेता चौधरी ने कहा कि भाजपा किसी भी घोषणा को चुनावी हथकंडा नहीं बनाती है बल्कि किए वादों को निभाती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट