पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और एमएलसी सौरभ सिंह ने एक बड़ी बात कह दी है। सौरभ सिंह ने कहा कि वैसे तो भूमिहार जाति की विशेष वोट बैंक पर भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपना दावा करती है। वहीं अब राजद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीधे तौर पर भूमिहार जाति की वोट बैंक में सेंधमारी कर चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने साफतौर पर खुले मंच से भूमिहार जाति को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की गुजारिश की है। जिससे भूमिहार जाति के नेता बेहद उत्साहित हैं। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और एमएलसी सौरभ सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भूमिहार जाति किसी की जागीर नहीं है। भाजपा सिर्फ वोट बैंक के साथ उनका इस्तेमाल करती है।
आफताब आलम की रिपोर्ट