रांची: 10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनेवाली है. इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल के सीएम या उनके प्रतिनिधि तथा अधिकारी हिस्सा लेते हैं. 10 दिसंबर को ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ झारखंड आ रहे हैं.
प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें रिसीव करेंगे. इसी वजह से वह 10 दिसंबर को पटना नहीं जा पायेंगे. इस बाबत एक पत्र झारखंड के मुख्य सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव को भी लिखा है.
पत्र में लिखा गया है कि प्रोटोकॉल के कारण सीएम हेमंत सोरेन बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते व डीजीपी अजय कुमार सिंह जायेंगे.