पटना : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए हैं। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में आए अमित शाह ने बिहार मे जातीय सर्वे पर सवाल उठाया था। देश और दुनिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्य को सराहना की है। अमित शाह मंच पर चढ़ने के बाद नीतीश कुमार की आलोचना ही करते हैं। अमित शाह क्या बोलते हैं क्या तांडव करते हैं देश से छिपा हुआ नहीं है।
जमा खान ने कहा कि जातीय सर्वे के काम से सभी खुश हैं। भाजपा ही जाति सर्वे को गलत बताकर भाईचारा बिगड़ने की कोशिश कर रही है। बिहार में भी आपसी सौहार्द बिगड़े बीजेपी इस सोच के साथ काम कर रही है। खुद काम की बात करते नहीं है, जुमलाबाजी कर समाज को बांटने की कोशिश इनकी होती है। शाह जो जातीय सर्वे पर सवाल उठा रहे हैं उनकी बात का जवाब देने का कोई मतलब ही नहीं है। देश को तोड़ने और बांटने वाले लोगों का जवाब देना जरूरी नहीं है।
एसके राजीव की रिपोर्ट