धनबाद जीटी रोड के रास्ते गौ वंशीय पशु तस्करी जारी, प्रशासन नदारद

धनबादः जीटी रोड के माध्यम से धनबाद के रास्ते गौ वंशीय पशु तस्करी बेरोक टोक के पिछले कई दशकों से जारी है। जिसमें गौ तस्करों के अलावा खादी-खाकी और हिंदूवादी संगठनों की मिली भगत की बातें यदाकदा मीडिया की सुर्खियां बनती रहती है।

वाहन रोकने पर भागने लगे पशु तस्कर

ताजा घटनाक्रम गुरुवार की सुबह धनबाद के गोविंदपुर लाल बाजार के निकट की बताई जा रही है। एक पिकअप वाहन पर लोड गौवंश पशुओं को देखकर खुद को गौरक्षक कहने वाले कुछ युवकों ने पिकअप को रोकने की कोशिश की।

नहीं रुकने पर उसका पीछा किया आनन-फानन में पिकअप ड्राइवर ने अपने सामने खड़ी एक स्कूल वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही की स्कूल का कोई बच्चा इसमें घायल नहीं हुआ।

पुलिस सभी को ले गई थाने

थाने में कुछ लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश करने वाले लड़कों पर कई गंभीर आरोप लगाए जबकि वाहन रोकने वालों ने खुद को बजरंग दल एवं गौ रक्षा वाहिनी का सदस्य बताते हुए कहा कि उनका काम तस्करी के लिए ले जाये जा रहे गायों को रोकना है जब वे लोग इसे रोकते हैं तो प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता। उल्टे गौ तस्कर झूठे मामले में फंसाने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढे़ं- आजसू पार्टी ने विमल बुधिया को बनाया केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष

पूरे मामले में झारखंड गौ रक्षा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने फोन पर बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी से बात की एवं पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जबकि पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

Share with family and friends: