रांची: 22 जनवरी को अयोध्या के निर्माणाधीन मंदिर में हो रहे रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में भी विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, इसे देखते हुए ज्यादातर निजी स्कूलों ने सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है।
कुछ स्कूलों में क्लास स्थगित रहेंगे, लेकिन ऑफिस खुला रहेगा। कुछ स्कूल प्रबंधनों द्वारा रविवार को इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। हालांकि, स्कूलों ने छुट्टी का कारण नहीं बताया है।
22 जनवरी को सरकारी स्कूल बंद रहेंगे या नहीं अब तक कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। वहीं, शहर के निजी अल्पसंख्यक स्कूलों में भी छुट्टी को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है।
हालांकि, कुछ निजी अल्पसंख्यक स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद इससे संबंधित सूचना जारी की जाएगी।
पहले से निर्धारित प्रैक्टिकल की परीक्षाएं चलेंगी
कुछ सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं। ऐसे में कई स्कूल प्रबंध ने बताया कि पहले से निर्धारित प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले से निर्धारित समयानुसार ही होंगी।
अगर, परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाएगा, तो इसके बारे में छात्रों को पहले ही जानकारी दे दी जाएगी।
ये स्कूल रहेंगे बंद डीपीएस रांची जेवीएम श्यामली • डीएवी
हेहल डीएवी बरियातू – डीएवी कपिलदेव
डीएवी नीरजा सहाय डीएवी पुंदाग डीएवी गांधीनगर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल शारदा ग्लोबल स्कूल सरला बिरला स्कूल टेंडर हार्ट ब्रिजफोर्ड स्कूल फिरायालाज पब्लिक स्कूल संत माइक स्कूल- इसके अलावा भीशहर के कई प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.