पटना : आगामी तीन मार्च यानी की रविवार को महागठबंधन की तरफ से राजधानी पटना के गांधी मैदान में महारैली का आयोजन किया गया है। इसको लेकर राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग तीन मार्ची की महारैली में आइए और यहीं से केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकिए। बता दें कि महागठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि इस महारैली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आ रहे हैं। साथ ही महागठबंधन के तमाम बड़े नेता की आने की संभावना है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट