बोकारो/बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविलास प्लस टू हाई स्कूल के निकट शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें बड़े पैमाने पर लोहे का स्ट्रैक्चर को चोरों द्वारा गैस कटर से काटा जा रहा था. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए धंधेबाज फरार हो गया. लेकिन 4 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेरमो थाना में कांड संख्या 151/21, धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि मौके से एक ऑक्सीजन सिलेंडर, 20-30 मीटर गैस पाइप, गैस सिलेंडर, गैस कटर, रस्सी के साथ कई सामान जब्त किया है. उन्होनें बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा है.
रिपोर्ट : मनोज कुमार