पटना : मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह का आज सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में रामजन्म यादव के हत्या के मामले में पेशी हुई। हत्या के मामले पर आज पेशी हुई है। अनंत सिंह ने कहा कि मुझे नाम देकर फंसाया गया था। कंप्रोमाइज हो चुका है कल रिहाई होगी।
अंनत कुमार सिंह ने कहा मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है आगे मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा। आगे सीएम नीतीश कुमार के साथ राजनीति करूंगा। मुख्यमंत्री नीतीश बिहार में जबतक जिंदा रहेंगे तबतक मुख्यमंत्री रहेंगे। किसी का कुछ नहीं चलेगा। अंनत सिंह ने तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरने के सवाल पर कहा उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है। बेवजह के बेकार बेकार की बातें वह लोग करते रहते हैं।
यह भी देखें :
पूर्व बाहुबली विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव कोई लायक नहीं है। जो मुझ पर बयान दे रहा है जो लोग मेरे बारे में बोल रहा है मैं उनकी बातों को सुनने के लायक भी नहीं समझता हूं। नीतीश कुमार घोटालेबाज नहीं तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव घोटाले में जेल गए हैं। घोटालेबाज तेजस्वी है, जनता जान रही है। किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है। तेजस्वी यादव की पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में सात से आठ सीटों पर ही जीत हासिल करेगी। 2025 में मैं विधायक के रूप में मोकामा से फिर से जीतकर सामने आऊंगा।
यह भी पढ़े : जेल से रिहा हुए अनंत सिंह, कहा- बाहर आकर लग रहा है अच्छा
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट