Desk. बड़ी खबर रेलवे से है। IRCTC की वेबसाइट पिछले एक घंटे से ठप है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे से टिकट बुक नहीं हो पा रहा है। हालांकि अब सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसमें नए अकाउंट 24 घंटे बाद ही बनेंगे।
IRCTC की वेबसाइट ठप
बता दें कि, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट भारत में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट है। आज सुबह इसमें काफी व्यवधान आया। इसके कारण यहां घंटों टिकट बुकिंग नहीं हो पाई। इससे यात्री काफी परेशान हुए। हालांकि अब यह सामान्य हो गया है। वहीं नए अकाउंट 24 घंटे तक नहीं बन पाएंगे।