Ranchi : राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम उस समय गोलियों की आवाज से थर्राया जब एक साथ 7 से 8 राउंड तक गोलीबारी होने लगी। गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो थी जबकि एक युवक राजेंद्र यादव का इलाज के दौरान मौत हो गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : आज तय हो जाएगा नेता प्रतिपक्ष का नाम, बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक…
Ranchi : पुरानी दुश्मनी में हत्या की आशंका
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी दुश्मनी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक राजेंद्र यादव हत्या के एक केस में आरोपी था जोकि लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम में छिपकर रह रहा था।
Breaking : कार में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी, पूरा इलाका धुंआ-धुंआ…
इसी दौरान कल देर रात अज्ञात अपराधी आए और अंधाधुन फायरिंग कर दी। फायरिंग में आश्रम के बाबा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–