हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के आवास पर पहुंचकर उनके छोटे भाई स्व.भरत कपूर की श्रद्धांजलि सभा सह ब्रह्मभोज में शामिल हुए।
सांसद जायसवाल रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना पंचायत स्थित ग्राम मुरूबन्दा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे और यहां सबसे पहले दिवंगत के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने के लिए अदम्य शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि शेखर चौधरी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा के मीडिया मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, रंजन फौजी, प्रवीण कुमार सोनू सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।