Saturday, September 6, 2025

Related Posts

मंत्री योगेंद्र प्रसाद के भाई की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के आवास पर पहुंचकर उनके छोटे भाई स्व.भरत कपूर की श्रद्धांजलि सभा सह ब्रह्मभोज में शामिल हुए।

सांसद जायसवाल रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना पंचायत स्थित ग्राम मुरूबन्दा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे और यहां सबसे पहले दिवंगत के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने के लिए अदम्य शक्ति प्रदान करने की कामना की।

इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि शेखर चौधरी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा के मीडिया मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, रंजन फौजी, प्रवीण कुमार सोनू सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe