Sunday, July 20, 2025

Related Posts

CM नीतीश ने अचानक फिर बुलाई कैबिनेट की बैठक, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिनों के अंदर एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में शुक्रवार यानी 18 जुलाई को शाम पांच बजे से यह बैठक शुरू होगी। बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले सरकार जनता से किए वह सभी वादे पूरे कर लेना चाहती है, जो राज्य के लोगों के साथ किया था।

CM नीतीश ने अचानक फिर बुलाई कैबिनेट की बैठक, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

CM नीतीश चुनाव से पहले पूरा करेंगे कुछ काम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कई बार इस बात को कह चुके हैं कि चुनाव से पहले सभी काम को पूरा कर लेना है। मुख्यमंत्री कई दफे कह चुके हैं कि सभी काम को पूरा करने के बाद ही जनता के सामने वोट मांगने के लिए जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जो भी कैबिनेट की बैठक होगी, वह काफी अहम होगा। कैबिनेट की बैठक में सरकार उन प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाएगी, जो काफी अहम हैं। बिहार में अबतक लाखों लोगों को नौकरी मिल चुकी है और सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं से एक करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा किया था, जिसे वह हर हाल में पूरा कर लेना चाहते हैं।

यह भी देखें :

कैबिनेट की बैठक में बिजली को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

वहीं कल यानी शुक्रवार को आहूत कैबिनेट की बैठक में मुफ्त बिजली को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह ही सोशल मीडिया एक्स से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने इसी माह से इस घोषणा को लागू करने की बात भी कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव आ सकता है। चुनावी साल में सरकार और भी कई सौगात राज्य के लोगों को दे सकती है।

यह भी पढ़े : फ्री बिजली की स्कीम बिहार तक पहुंची, नीतीश का बड़ा ऐलान, 125 यूनिट फ्री देगी सरकार

विवेक रंजन की रिपोर्ट