दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के पीपा पुल घाट पर बिजली का करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर शांति नगर निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबध में बताया जा रहा है कि मृतक पीपापुल घाट किनारे लकड़ी बेचा करते थे। गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से दुकान में गंगा पानी घुस गया था। जिसकी सूचना पाकर सुबह आठ बजे के करीब वह अपने पार्टनर रमेश कुमार के साथ दुकान पहुंचे थे। दुकान पहुंच उन्होंने देखा कि दुकान में रखे लकड़ियां पानी में डूबी हुई है। जिसके बाद वह पानी से लकड़ी को हटा दूसरी जगह रखने लगे।
बिजली के धारा प्रवाहित करंट के चपेट में आने से झुलस गए, मौके पर मौत
आपको बता दें कि इसी दौरान बिजली के धारा प्रवाहित करंट के चपेट में आने से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। जबकि उनको बचाने के क्रम में रमेश कुमार जख्मी हो गए हैं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहा से चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन अनुमंडल अस्पताल से उन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में ले गए। वहा भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी दानापुर थाना को दी। सूचना पाकर दानापुर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
यह भी देखें :
गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से दुकान में पानी घुस गया था – मृतक के साला
इस संबंध में मृतक के साला राम नरेश सिंह ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से दुकान में पानी घुस गया था और शनिवार की सुबह दुकान से लकड़ी हटा रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली का धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से मनोज कुमार और उनके पार्टनर रमेश कुमार जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टर ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी रमेश का इलाज चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया की मामला प्रकाश में आया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े : बिजली का करंट लगने से किसान की मौत
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights