रांची: राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में एक साइबर ठग गिरोह द्वारा नई शैली में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। यह गिरोह अब ग्राहक बनकर दुकानों में प्रवेश करता है और विश्वास हासिल करने के बाद फर्जी ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखाकर दुकानदारों को चूना लगा रहा है। खास बात यह है कि इस गिरोह में महिला सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हैं जो दुकानदार का भरोसा जीतने में मदद करती हैं।
फुटेज और दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गिरोह के सदस्य पहले पैदल दुकान तक पहुंचते हैं और खुद को सामान्य ग्राहक के तौर पर पेश करते हैं। महिला सदस्य के साथ दुकान में घुसकर वह सामान देखने की मांग करते हैं और 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की खरीदारी करते हैं। खरीदारी पूरी होने के बाद वे फर्जी ट्रांजैक्शन मैसेज दिखाकर वहां से बिना भुगतान किए ही चले जाते हैं। दुकानदार को जब तक ठगी का आभास होता है, तब तक यह ठग दुकान से काफी दूर निकल चुके होते हैं।
ठगी की कई घटनाएं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी हैं। पीड़ित दुकानदारों ने इन फुटेज को संबंधित थाना पुलिस को सौंपा है। जांच में पुलिस ने यह पुष्टि की है कि महिला सदस्य भी इस गिरोह का हिस्सा है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरोह इलाके बदल-बदल कर वारदात को अंजाम दे रहा है जिससे पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना चुनौती बना हुआ है।
दुकानदारों का कहना है कि ट्रांजैक्शन दिखाने के लिए आरोपी बेहद वास्तविक जैसा दिखने वाला फर्जी मैसेज तैयार करते हैं। संचालक को जब अकाउंट चेक करने पर ठगी का अहसास होता है, तब तक ठग न केवल दुकान से निकल चुके होते हैं बल्कि पहचान से बचने के लिए काफी दूर तक पैदल चलकर गाड़ी या अन्य साधनों का उपयोग करते हैं।