Sunday, August 10, 2025

Road Accident: CRPF की गाड़ी 200 फीट खाई में गिरी, तीन जवानों की मौत, 15 घायल

Road Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। CRPF जवानों को ले जा रही बंकर गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। 5 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Road Accident: फिसलन भरी सड़क बना हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार, गाड़ी जवानों के एक दल को लेकर जा रही थी, तभी वह अचानक फिसलकर ढलान से खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तीन शव घटनास्थल से बरामद किए गए, जबकि घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident: कारगिल में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले, 16 जुलाई को लद्दाख के कारगिल जिले के गुमरी क्षेत्र में एक मिनी बस खाई में गिर गई थी। उस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। अन्य 6 यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe