मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी आगे चल रही हैं. बेबी कुमारी को 2998 जबकि राजद के प्रत्याशी को 2453, वीआईपी के प्रत्याशी गीता देवी को 984 और कांग्रेस के तरुण चौधरी को 67 वोट मिले हैं.
बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से डॉक्टर गीता देवी और राष्ट्रीय जनता दल से अमर पासवान प्रत्याशी हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने बेबी कुमारी और कांग्रेस ने तरुण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां सीट पर उपचुनाव कराया गया था. इस सीट पर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर टिकी हुई है.