Ranchi- मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल आज भी जमानत नहीं मिली. जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से और समय की मांग कर दी. अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.
बता दें कि 25 मई से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूजा सिंघल ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत की गुहार लगाई है. ईडी की टीम में मनी लांड्रिंग के आरोप में उन्हे 11 मई को गिरफ्तार किया था.