Jamshedpur-चिकन-चिल्ली खाने के बाद चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाभाश
चड्डी पहनकर फूल खिला है, जी हां बच्चों की मासूमियत पर गुलजार साहब ने यह पंक्तियां लिखी थी.
लेकिन अपराध की गलियों में घुसे बच्चे अपनी मासूमियत का फायदा हाथों की सफाई में उठा रहे हैं.
जमशेदपुर में चोरी की वारदातों में कुछ ऐसा ही खुलासा हुआ है.
सिदगोड़ा इलाके में बच्चों का गिरोह बड़ी सफाई से एक के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
किसी को भनक भी नहीं थी कि इसमें बच्चों का गिरोह शामिल है
जब एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा तो परत दर परत पूरा खुलासा होता गया.
चोर गिरोह का पर्दाफाश–सामान खरीदने वाले भी गिरफ्तार
घटना के बाद सिदगोड़ा पुलिस टीम ने छह बच्चा चोर समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें विद्यापति नगर निवासी एक टाल संचालक भी शामिल है
वहीं चोरी के जेवर खरीदने में बिरसानगर जोन नंबर 6 की मन कुमारी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सभी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान और जेवर को भी बरामद कर लिया है
ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया.
चोर गिरोह का पर्दाफाश, चिकन-चिल्ली खाने के बाद करते थे चोरी
चार बच्चे करते थे चोरी,दो बाहर करते थे रेेकी
चिकन-चिल्ली खाने के बाद करते थे चोरी
पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं को छह बच्चा चोर अंजाम देता था.
इसमें से चार बच्चे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये भीतर जाते थे
और बाहर में दो बच्चा रेकी करता था.
सिदगोड़ा में चिकन-चिल्ली खाने के बाद चोरी की घटना को भी बच्चा चोरों ने ही अंजाम दिया था.
चोरों ने ही इसका खुलासा पुलिस के सामने किया.
जबकि चोरी के कई मामले तो थाना तक पहुंचे ही नहीं थे.
पुलिस ने छह चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है .
निशानदेही पर चोरी का सामान हुआ बरामद
पुलिस ने बच्चा चोरों के पास से सोने का टॉप्स, घड़ी, चांदी की बिछिया, रोल गोल्ड की चेन, पावर बैंक, कैमरा, टैब, चांदी की पायल, एक मोबाइल, सोने का कंगन, चांदी का बड़ा सिक्का 2 पीस, चांदी का छोटा सिक्का 8 पीस, चांदी की अंगूठी, सोने का कनबाली, सोने का लॉकेट, लैपटॉप, चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति आदि शामिल है.
बिस्कुट चोरी करने की सजा, दुकानदार ने नाबालिग को रस्सी से बांधकर पीटा