नीतीश पर प्रशांत किशोर का पलटवार, कहा- उम्र का असर

सीएम नीतीश कुमार पर उम्र का असर, इसलिए कुछ भी बयान दे देते हैं- PK

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये गये बयान पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है.

पीके ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि उनपर उम्र का असर दिखने लगा है.

वह बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ जाते हैं. अब आप ही उनके वक्तव्य से अंदाजा लगाइए कि

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहा हूं.

और उसी के साथ यह भी कह दिया कि मैं उनको यह सलाह दी है कि वह

अपने दल का विलय कांग्रेस पार्टी में करवा दें. अब दोनों बातें कैसे संभव है.

राजनीतिक रूप से अकेले पड़ गए नीतीश कुमार

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मैं भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा हूं मैं

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए क्यों कहूंगा. अगर पहली बात सही है तो फिर स्वाभाविक रूप से दूसरी बात गलत होगी और दूसरी बात सही है तो स्वतः ही पहली बात गलत साबित होगी. इससे स्पष्ट होता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर उम्र का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. अगर इसे अंग्रेजी में कहें तो नीतीश कुमार थोड़ा डेनियूजुअल हो गए हैं. अब नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से अकेले पड़ गए हैं. ऐसे लोगों से घिर गए हैं. जिन पर उनको थोड़ा भी विश्वास नहीं है.

बता दें कि इन दिनों जन सुराज यात्रा पर प्रशांत किशोर निकले हैं.

वे बिहार के हर जिले में यात्रा कर रहे है. इसी दौरान नीतीश कुमार ने उनपर जमकर हमला बोला था.

नीतीश कुमार ने पीके पर लगाया था आरोप

इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के उत्तराधिकारी वाले दावे पर कहा कि यह झूठ है. उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलें. हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश ने पीके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पीके ने एक दिन उनसे आकर कहा था कि अपनी पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर लीजिए. इसपर नीतीश ने कहा कि वह भला कांग्रेस में क्यों मर्ज करेंगे. ये आज से करीब 4-5 साल पहले की बात है.

नीतीश कुमार बनाम प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार इन दिनों मिशन-2024 में जुटे हुए हैं. इसके जरिए वह सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. वह बीते दिनों कई नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं. उनकी कोशिश है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक साथ और एक मंच पर लाया जाए. दूसरी तरफ नीतीश कुमार बनाम प्रशांत किशोर भी इन दिनों सुर्खियों में है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: