Ranchi– मुख्यमंत्री हेमंत को नोटिस- ईडी ने सीएम हेमंत को 17 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया है, यहां बता दें कि इसके पहले भी ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत को नोटिस भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पेशी के और समय की मांग की गयी थी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि पूर्व से ही कार्यक्रम निर्धारित था, जिसके कारण वह ईडी के द्वारा निर्धारित तिथि को पेश होने में असमर्थ है.
मुख्यमंत्री हेमंत को नोटिस, 17 नवंबर को होगी पेशी
यहां यह भी बता दें कि झारखंड में अवैध खनन के मामले में ईडी की ओर से छापेमारी की गयी थी,इस छापेमारी में ईडी के सूत्रों के अनुसार कई अहम सुराग हाथ लगें है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ ही कई कारोबारी भी अभी हिरासत में है.
इधर इस मामले में जेएमएम इसे महज सरकार की साख को खराब करने की साजिश बता रही है,
जेएमएम का कहना है कि यह ईडी केन्द्र सरकार के इशारे पर
हेमंत सरकार को अपदस्थ करने की साजिश रच रही है.
जेएमएम ने यह भी कहा है कि वह किसी तरह की जांच के खिलाफ नहीं है,
लेकिन जिस प्रकार इस मामले में राजनीतिक बदले के तहत कार्रवाई की जा रही है,
वह दुर्भाग्यपूर्ण है. एक लोकतांत्रिक सरकार को संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर गिराने की साजिश है.
कुढ़नी उपचुनाव के लिए कल से नामांकन शुरु, राजद की शक्ति परीक्षा