दिल्ली : देश का अगला वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर मार्शल वी आर चौधरी का नाम तय किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने एयर मार्शल वी आर चौधरी को देश को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है. वहीं वर्तमान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं.
जानकारी दें दें कि वी आर चौधरी फिलहाल उप वायुसेना प्रमुख हैं. एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने इसी साल 1 जुलाई को उप वायुसेना प्रमुख का पद भार ग्रहण किया था. एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर, 1982 को वायु सेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था. चौधरी को विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमानों पर 3800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है.
मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘सरकार ने फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख के तौर पर सेवारत एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वह 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सेवानिवृत होने के बाद पदभार संभालेंगे.