नशे में 300 फीट ऊंची बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक और फिर….

नशे में 300 फीट ऊंची बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक और फिर....

Giridih- गिरिडीह बगोदर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक युवक 300 फीट की ऊंचाई पर बिजली के टावर पर चढ़ गया और बवाल करने लगा। जानकारी के अनुसार युवक नशे में बताया जा रहा है।

यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव का बताया जा रहा है। युवक का नाम रति भुइंया है और वह भुइंया टोला का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें-रफ्तार का कहर, कार टकराई पेड़ से, चालक हुआ….. 

युवक को देखने उमड़ा लोगों का हुजुम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है नशे में धुत युवक 300 फीट की ऊंचाई पर बिजली के टावर पर चढ़ गया और जमकर ड्रामा करने लगा। युवक के बिजली के पोल पर चढ़ने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

ये भी पढ़ें-पाकुड़ से मवेशी तस्कर धराया, दो और…..

टावर पर चढ़े युवक इस दौरान तरह-तरह के फिल्मी डायलॉग बोलने लगा। वहां मौजूद कई लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहने लगे पर वह किसी की भी बात नहीं मानी। जिसके बाद गांव के उप प्रमुख और मुखिया ने कई घंटो के मशक्कत के बाद युवक को समझा बुझाकर टावर से नीचे उतारा।

 

Share with family and friends: