मांडू: मांडू के ग्रामीणों और ठेकेदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों द्वारा बना रहे नाली का काम को रुकवाया ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन के बगल में बन रहे नाली में काफी अनियमितता बरती जा रही है ठेकेदार सरिया, सीमेंट, और बालू की जगह पर डस्ट मिलकर काम कर रहे हैं ।
छोटी चार पहिया वाहन के पार करने पर नाली ध्वस्त हो गया है शिकायत करने पर ठेकेदार और ग्रामीणों को बीच जमकर हुआ हंगामा हुआ मौके पर पहुंचे मांडू थाना प्रभारी और अवधेश कुमार वीडियो सुधीर प्रकाश तब जाकर मामला शांत कराया गया और वीडियो सुधीर प्रकाश के द्वारा ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच बैठक कराई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि डस्ट नहीं मिलाया जाएगा बालू और सीमेंट का सही मात्रा में देकर काम किया जाएगा जिस पर सहमति बनी।