बेतिया : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 44वीं वाहिनी नरकटियागंज के एफ-समवाय नगरदेही के कार्य क्षेत्र में आसूचना के आधार पर शनिवार की मध्य रात्रि 00:35 बजे सीमा स्तम्भ संख्या-423/7 के पास भारत में एसएसबी और बिहार पुलिस संयुक्त नाका के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नेपाल से भारत आ रहा था। नजदीक आने पर उसे रोका गया और उसके बाइक पर एक बोरी था। जिसको चेक करने पर उस बोरी में 11.05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।
पकड़े गए व्यक्ति को मोटरसाइकिल और गांजा के साथ भंगहा पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है
आपको बता दें कि इसकी सूचना समवाय प्रभारी को दिया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान साधु यादव थाना इनरवा जिला-पश्चिम चंपारण है। पकड़े गए गांजा को नेपाल से भारत में बेचने के लिए लेकर आ रहा था। इस गांजा को बेचकर वह मोटी रकम कमाने के फिराक में था। पकड़े गए व्यक्ति को मोटरसाइकिल और गांजा के साथ भंगहा पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : नेपाल से गांजा तस्करी में नहीं आ रही कमी, एक बार फिर…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights