कोडरमा. स्क्रूटनी और नामांकन वापस लेने की तिथि समाप्त होने के बाद कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। 25 अक्टूबर तक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। 28 अक्टूबर को हुए स्क्रूटनी में तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जबकि तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था।
Highlights
कोडरमा में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में
इसके बाद कोडरमा विधानसभा में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके बीच 13 नवंबर को चुनावी दंगल होगा। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 उम्मीदवार कोडरमा विधानसभा के लिए मैदान में हैं, जिसे लेकर प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के बीच बैठक होगी, जिसमें उन्हें चुनावी दिशा निर्देश से अवगत कराया जाएगा।
बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
अमित कुमार की रिपोर्ट