पटनासिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली से पुलिस ने एक युवक को देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली में एक युवक लोडेड पिस्टल लेकर खड़ा है तभी पुलिस ने चारों ओर से दबिश देते हुए उस युवक को घेर लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गई है. युवक की पहचान सदर गली के ही रहने वाले गोल्डन कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे