बोकारो : धार्मिक पहचान सरना धर्म कोड समेत सात सूत्री मांगों को लेकर आज बोकारो उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष आदिवासी सेंगल अभियान ने धरना दिया.धरना को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवनाथ मुर्मू ने 2021 की जनगणना में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की बात कही और आदिवासी भाषा संथाली को हिंदी के साथ प्रथम राजभाषा बनाने को कहा उसके साथ ही झारखंड में स्थानीय नीति बनाने तथा सीएनटी,एसपीटी कानून को सख्ती से लागू करने ,विस्थापित पलायन को रोकने, शहीद सिदो मुर्मू के वंशज रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की .उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करती हैं तो वह आंदोलन करेंगे. नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
गारू थाना क्षेत्र में नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में आदिवासी किसान की पिटाई