हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर किया काम, अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल की मांग

बोकारोः उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के घटना के विरोध में बोकारो के अधिवक्ताओ ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल की मांग को लेकर आज विरोध दर्ज कराया.

अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल की मांग

बोकारो बार एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय श्रीवास्तव ने बताया कि 2018 में इस बिल को झारखंड बार एसोसिएशन के द्वारा पास कर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया था. लेकिन सरकार ने आज तक इस बिल को पास नहीं किया. राज्य के अधिवक्ता आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित करने की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगों पर गंभीर नहीं होती है तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पास नहीं किया जाता है तो हम लोग अब आंदोलन करेंगे। बोकारो के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में की गई पुलिस की द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की निंदा किया है. दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में कोई भी पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं के साथ गलत व्यवहार ना करें.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: