शाम 4.30 बजे होगी बैठक, कोरोना काल में होती थी वर्चुअल मीटिंग
पटना : बिहार में कोरोना काल की पाबंदियां हटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अर्से के बाद अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ आमने-सामने बैठकर मीटिंग करेंगे. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार बिहार कैबिनेट की फिजिकल बैठक होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी शाम 4.30 बजे होगी. कोरोना के दौरान वर्चुअल बैठक होती थी. जिस तरह से राज्य में कोरोना के मामले में कमी आयी है. स्कूल, मॉल, और सारे धार्मिक स्थल खोल दिये गये है.
बता दें कि बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से होगी. इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य एक साथ सभागार में मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि अगर तय समय पर विधानमंडल का सत्र शुरू हो जाता है, तो कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर विपक्ष बिहार सरकार को सदन में घरने का काम करेगी. इसमें शराबबंदी कानून में संशोधन, शिक्षक बहाली, महिला सुरक्षा, नीति आयोग की रिपोर्ट, शिक्षकों का बकाया वेतन, विभिन्न विभागों में खाली पद अहम मुद्दे हैं.