धनबाद : राज्यपाल से मुलाकात के बाद जयराम का बढ़ा हौसला, स्थानीय नीति के लिए भरी हुंकार-
खतियान आधारित आंदोलन नीति एवं स्थानीय नीति की मांग को लेकर छात्र नेता टाइगर
जयराम महतो के नेतृत्व में आंदोलन लगातार जारी है. बुधवार को जयराम ने राज्यपाल
रमेश बैस से भी मुलाकात की थी. राज्यपाल से मुलाकात के बाद जयराम का हौसला और बढ़ गया है.
इसी क्रम में राजगंज के बगदाहा में गुरुवार को खतियानी महा जुटान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत किया. कार्यक्रम से पहले मीडिया से बात
करते हुए जयराम ने कहा कि भले ही जनता अब उन्हें आने वाले वक्त के लिए भावी मुख्यमंत्री के
रूप में देख रही है, लेकिन उनके अंदर सिर्फ और सिर्फ अपने झारखंडी मूल वासियों के लिए आंदोलन करने की चाहत है.
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अगर उन्हें किसी मुकाम पर पहुंच आती है तो जयराम इससे इनकार नहीं करेगा,
लेकिन यहां के जल, जंगल, जमीन के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने वाले लोगों
और खनन क्षेत्र में मजदूरों के शोषण को लेकर भी वह आने वाले वक्त में आवाज उठाएंगे.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
यह लूट की इंतहा है, अब लोग अपने हाथों में हथियार उठायेंगे- जयराम महतो
अब निशाने पर हेमंत, हर गली हर मोहल्ले में होगा विरोध-छात्र नेता जयराम महतो