बोकारो : एक्सीडेंट के बाद लूट – एक्सीडेंट के बाद पेमेंट बैंक के दस लाख उड़ाने
वाले धड़ाये- रुपए से भरा बैग गायब होने के
मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार महिला पुरुष की निशानदेही से 588590 रुपए बरामद किया गया.
गिरफ्तार महिला पुरूष ने 440000 रुपया इंडियन बैंक में फिक्स कर दिया, जिसे पुलिस ने फ्रिज कर दिया.
इसकी जानकारी चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दी. यह घटना 31 अगस्त को हुई थी.
बता दें कि 31 अगस्त को एयरटेल पेमेंट बैंक के कलेक्शन करने बाद युवक घर जाने लगे.
इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गये. इसके बाद 10,58,010 रुपए से भरा बैग गायब हो गया.
जिसके बाद पीड़ित प्रकाश कुमार सिन्हा ने चास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
एक्सीडेंट के बाद लूट : जानिये क्या है पूरा मामला
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त की शाम 06.15 बजे
प्रकाश कुमार सिन्हा उर्फ पापे एयरटेल पेमेन्ट बैंक का कलेक्शन का 10,58,010 रुपए को
एक नीले रंग के बैग में रखकर अपने घर शिवपुरी कॉलोनी जा रहे थे.
इसी दौरान जोधाडीह मोड़ मछली बाजार के सामने रोड पर पीड़ित ऑटो से टकराकर गिर गये. जिससे मोटरसाइकिल के हैंडल में रखा हुआ बैग गिर गया तथा पीड़ित उठकर कुछ दूर आगे चले गये तो देखे की रुपए से भरा हुआ बैग नहीं है. जिसे खेजबीन करने पर भी पैसा नहीं मिला. किसी के द्वारा रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया गया.
एक्सीडेंट के बाद लूट: ऐसे हुआ मामले का उद्भेदन
इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम की गठन की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की गयी. पुलिस अधीक्षक के तकनीकी शाखा से सहायता ली गयी. अनुसंधान के क्रम में 09 सितंबर को संगीता देवी के घर से 3,81,000 रुपए एवं नकुल महतो एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी के पास से 2,07,590 रुपए बरामद हुआ. तथा नकुल महतो एवं पिंकी देवी के द्वारा चोरी के रुपयों में से 4,40,000 रुपए को इंडियन बैंक चास में जमा कर दिया गया, जिसे पुलिस के द्वारा फ्रिज करा दिया गया है.
एक्सीडेंट के बाद लूट: बाइक सहित कई सामान बरामद
वहीं कांड में इस्तेमाल किये गये हिरो होेडा सीडी डिलक्स बाइक और नीले और काले रंग के अमेरिकन टुरिस्टर बैग में रखे गये पैसे और गुलाबी रंग के लेडिस पर्स भी बरामद किया गया. इस मामले में नकुल महतो और पिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट: चुमन कुमार