Ranchi: Construction of toilet started at Pannalal’s house –देवघर हादसे के बाद बगैर किसी का इंतजार किए अपनी जान पर खेलकर पर्यटकों की जिंदगी बचाने के मुहिम में जुट जाने वाले पन्नालाल को सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा.
पन्नालाल ने उस संकट के समय में अपने प्रयासों से 22 पर्यटकों की जिंदगी बचायी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के साथ ही पन्नालाल के घर में शौचालय निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी है.
इसके साथ ही उपायुक्त देवघर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी भी दी है कि पन्नालाल को सभी योजनाओं को जोड़ने का आदेश दे दिया गया है. सभी तैयारियां की जा रही है.
दरअसल देवघर रोपवे हादसे के बाद जब यह जानकारी सामने आयी कि पन्नालाल को अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, यहां तक की घर में शौचालय भी नहीं है. पूरा परिवार खुले में शौच करने को विवश है. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पन्नालाल को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया था.
मुख्यमंत्री के इस आदेश के साथ ही पूरा प्रशासनिक महकमा पन्नालाल को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए रेस हो गया है. स्थानीय स्तर पर भी अधिकारी इसकी समीक्षा कर रहे हैं.
रिपोर्ट- मदन