डॉक्टर अर्चना की आत्महत्या के बाद चिकित्सकों में खौफ
Bokaro-राजस्थान में कार्यरत रांची की महिला चिकित्सक डॉक्टर अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) के द्वारा आत्महत्या करने के बाद बोकरो के चिकित्सकों में भी खौफ का मंजर है. चिकित्सकों के द्वारा सिटी डी. एस. पी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है.
यहां बता दें कि रांची की एक महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा राजस्थान में कार्यरत थी, एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉ अर्चना पर चिकित्सा में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ किया था. इससे आहत होकर डॉ अर्चना ने आत्महत्या कर ली थी.
इसी मुद्दे से आहत होकर आज चिकित्सकों ने प्रशासन से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगायी थी.
प्रतिनिधिमडंल में शामिल चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सक किसी भी मरीज को बचाने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन उसके बाद कई बार मरीज की जान नहीं बच पाती. सब कुछ चिकित्सक के हाथ में नहीं होता. हर मरीज की मौत के बाद चिकित्सक को बुरा लगता है. उसकी आत्मा आहत होती है.
उपर से कई बार परिजनों के द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना होती है, चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार की घटना होती है. इस परिस्थिति में चिकित्सकों के लिए सुरक्षा का गारंटी बेहद जरुरी है.
रिपोर्ट- चुमान