धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर राशि की मांग की होगी जांच
रांची : झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने गिरिडीह के जिला सहकारिता पदाधिकारी मामले में जांच के आदेश दिए। बादल पत्रलेख ने कहा कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति से धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर राशि की मांग की जा रही है। यह मामला काफी गंभीर है जिसे देखते हुए उन्होंने पूरे मामले की जांच के निर्देश विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक को दे दिए हैं।
रिपोर्ट : शाहनवाज़