पटना : बिहार के क्रिकेट खिलाड़ी आकाशदीप का भारतीय टेस्ट टीम में चयन हुआ है। अगले महीने से इंग्लैंड मे शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आकाशदीप को भारतीय टीम में जगह दी है। रोहतास के रहने वाले आकाशदीप सात अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आकाशदीप बिहार के रोहतास जिले के बड्डी के रहने वाले हैं।

जून से अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम
भारत की टीम जून से अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ये सीरीज 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। मुकाबले हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और ओवल (लंदन) में होंगे। यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम मैदान में उतरेगी। इसी के साथ बीसीसीआई ने टीम के नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़े : Big Breaking : भारत ने रचा इतिहास, दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
यह भी देखें :
Highlights
