अलीनगर कॉलोनी डकैती मामला : पुलिस के हिरासत में 7 अपराधी

पटना : पिछले सितंबर को पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीनगर कॉलोनी में हुई डकैती मामले का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सभी सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जेवरात के साथ-साथ लगभग एक लाख से अधिक रुपए बरामद कर लिए हैं। सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि यह सभी खाजेकला थाना क्षेत्र से आकर डकैती की घटना को अंजाम देकर एक टेंपो से फरार हो गए थे। टेंपो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस पूरे मामले मैं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि एक लाइनर था जिसने इस पूरे मामले में अपराधियों को सूचना दी कि यहां कुछ पैसे आने वाले हैं। इसी को लेकर अपराधियों ने डाका डाला और डाका डालकर फरार हो गए। टेंपो के नंबर के आधार पर इन सभी का लोकेशन ट्रैक कर लिया गया और इस आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: