Deoghar: जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग सखुआ जंगल के पास शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। इस दर्दनाक घटना में 40 वर्षीय कारू राउत, जो इसी गांव के रहने वाले थे, की मौत हो गई।
शादी की खुशी में छाया मातम:
जानकारी के अनुसार कारू राउत के घर में उनकी बेटी की शादी 7 नवंबर को तय थी और परिवार में तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान शाम के समय घर के पास ही दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। शोर-शराबा सुनकर कारू राउत ने स्थिति संभालने और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी भीड़ में मौजूद किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोलियां चला दीं, जिनमें से एक गोली उनके पेट के बाई ओर जाकर लगी।
इलाज के दौरान मौत:
गोली लगते ही इलाके में भगदड़ मच गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कारू राउत को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच जारी:
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान की जा रही है। घटना स्थल से कुछ खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि झगड़ा किन दो गुटों के बीच हुआ और गोली किसने चलाई।
परिवार में कोहराम:
कारू राउत की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार के लोग सदमे में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टः बबलू साह
Highlights




































